अपनी याचिका पर फैसले के बाद ED के समक्ष पेश होंगे देशमुख

अपनी याचिका पर फैसले के बाद  ED के समक्ष पेश होंगे देशमुख

मुंबई । धनशोधन के आरोपों से घिरे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि न्यायालय में अपनी याचिका पर फैसला आने के बाद वह स्वयं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगे और बयान देंगे।

देशमुख ने वीडियो पर जारी बयान में कहा , " ईडी ने मेरे परिवार की करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। इस संपत्ति में 2.67 करोड़ रुपये की एक जमीन भी शामिल है, जिसे मेरे बेटे सलिल देशमुख ने 2006 में खरीदा था। अब यह बताया जा रहा है कि उक्त संपत्ति 300 करोड़ रुपये की है और यह गलत सूचना फैलायी जा रही है कि ईडी ने यह संपत्ति कुर्क की है। मुझे ईडी से सम्मन मिला था और इसके बाद मैंने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है । याचिका पर फैसला आने के बाद मैं खुद ईडी के पास जाऊंगा और अपना बयान दर्ज कराऊंगा।"

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top