डिप्टी सीएम का शुकतीर्थ दौरा- डीएम SSP ने लिया सुरक्षा का जायजा
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रताल पहुंचकर वहां की गई सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्तों का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जनपद के भोपा थाना क्षेत्र की प्रमुख तीर्थनगरी शुक्रताल पहुंचकर पहुंचकर शनिवार को प्रस्तावित डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्तों की जांच की।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम स्थल पर की गई बेरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, साफ सफाई, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था तथा सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया गैलरी एवं परिसर में आने जाने वाले रास्तों तथा चिन्हित किए गए चेक पॉइंट का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित किए गए पार्किंग स्थलों पर ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग कराई जाए और किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड और चिकित्सक की टीम एंबुलेंस समेत मौके पर रहने के निर्देश दिए और उनके लिए स्थान भी चिन्हित किया।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ सफाई और बेरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित को दिए। जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।