डिप्टी CM के नाबालिग बेटे का कटा चालान- बिना सीट बेल्ट बनाई गई REEL

डिप्टी CM के नाबालिग बेटे का कटा चालान- बिना सीट बेल्ट बनाई गई REEL

जयपुर। परिवहन विभाग से मंजूरी लिए बगैर गाड़ी का मोडिफिकेशन कराने के बाद कम्युनिकेशन डिवाइस हाथ में लेकर खतरनाक तरीके से बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाकर REEL बनाने वाले डिप्टी चीफ मिनिस्टर के नाबालिग बेटे का पुलिस ने चालान काटकर उनके घर भेज दिया है। इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद उच्च स्तर तक यह मामला अब चर्चाओं में आ गया है।

राजस्थान के डिप्टी चीफ मिनिस्टर प्रेमचंद बैरवा के बेटे का 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने की वजह से परिवहन विभाग की ओर से उसका चालान काटा गया है।

परिवहन विभाग ने बिना सीट बेल्ट लगाएं गाड़ी चलाने और विभाग से मंजूरी लिए बगैर गाड़ी का मोडिफिकेशन कराने और कम्युनिकेशन डिवाइस हाथ में लेकर खतरनाक तरीके से डिप्टी सीएम के नाबालिग बेटे को ड्राइविंग करने का दोषी माना है। जिसके चलते डिप्टी चीफ मिनिस्टर के बेटे का ₹7000 का चालान काटकर उपमुख्यमंत्री के घर पर भेजा गया है।।

Next Story
epmty
epmty
Top