डिप्टी सीएम की कंडीशन अब सीरियस- बनाया आरोपी- जाना पड़ सकता है जेल!

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद अब बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव की कंडीशन अत्यंत गंभीर हो गई है। मुश्किल में पड़े डिप्टी चीफ मिनिस्टर को प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआई की एफ आई आर के आधार पर मनी लांड्रिंग कानून के अंतर्गत अलग से मामला दर्ज करते हुए तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है।
बुधवार को बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव की मुश्किलों में उस समय इजाफा हो गया है, जब प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सीबीआई की एफ आई आर के आधार पर उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग कानून के अंतर्गत उनके खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी यादव से मंगलवार को तकरीबन 8 घंटे तक नॉनस्टॉप पूछताछ की थी। इस दौरान डिप्टी चीफ मिनिस्टर से उनकी आमदनी और परिवार की संपत्ति से जुड़े ताबड़तोड़ सवाल पूछे गए थे।
राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू यादव के केंद्र सरकार में रेलवे मंत्री रहते विभाग में हुए कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सीबीआई की ओर से दर्ज की गई f.i.r. से तेजस्वी यादव पहले से ही आरोपी बने हुए हैं। बीती 25 मार्च को सीबीआई ने भी तेजस्वी यादव से तकरीबन 8 घंटे तक लगातार पूछताछ की थी।