डिप्टी सीएम ने सुनी पब्लिक की समस्याएं- फिर लगाया अफसरों को फोन

डिप्टी सीएम ने सुनी पब्लिक की समस्याएं- फिर लगाया अफसरों को फोन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन का आयोजन कर प्रदेश के कोने-कोने से आये लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं पूरी गम्भीरता से सुनीं। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाय। जनता की हर समस्या का निराकरण करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

उन्होंने सभी फरियादियों को भरोसा दिया कि सबके साथ न्याय होगा। लोगों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित निस्तारण की हिदायत दी। जमीन कब्जा करने की शिकायतों, राजस्व सम्बन्धी मामलों में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो, कमजोरों को उजाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। निर्देश दिए हैं कि राजस्व व भूमि विवादों में पुलिस व राजस्व की टीमें गठित कर समय निर्धारित कर टीमें मौके पर भेजी जांय व समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान करें। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए।

उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांग जनो, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी। उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे रू-ब-रू होकर सुना ।

जनता दर्शन मे एटा, इटावा, उन्नाव, फर्रुखाबाद, ललितपुर, बलरामपुर, बस्ती, लखनऊ, बहराइच, बागपत, कौशाम्बी, मुजफ्फरनगर, हरदोई, शाहजहांपुर, प्रयागराज, फिरोजाबाद, सम्भल, प्रतापगढ़, बुलन्दशहर, बाराबंकी, मैनपुरी, सीतापुर मथुरा सहित लगभग 3 दर्जन ज़िलों से कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत बुलन्दशहर, उन्नाव, शाहजहांपुर, सम्भल, मथुरा, प्रयागराज के जिला अधिकारी, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर, कासगंज, मथुरा, सम्भल, एटा शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ व इटावा के एस एस पी, ललितपुर के मुख्य विकास अधिकारी व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए यथोचित दिशा निर्देश दिए। जमीन सम्बन्धी अधिकांश प्रकरणों में उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजा जाय और सार्थक समाधान कराया जाये।

epmty
epmty
Top