थाने के नजदीक युवक की हत्या पर प्रदर्शन- पुलिस पर फेंकी चूड़ियां

थाने के नजदीक युवक की हत्या पर प्रदर्शन- पुलिस पर फेंकी चूड़ियां

सागर। कोतवाली से बामुश्किल 50 मीटर की दूरी पर तीन बदमाशों द्वारा छुरा घोंपकर युवक की हत्या किए जाने से गुस्साईं पब्लिक ने चक्का जाम करते हुए थाने के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया और महिलाओं ने पुलिस पर चूड़ियां फेंक कर आरोपियों के घर जमींदोज किए जाने की डिमांड की। आर्थिक मदद का आश्वासन और नगर निगम के अमले द्वारा आरोपियों के मकान तोड़ने के लिए रवाना होने के बाद ही लोग युवक के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।

सागर कोतवाली थाने से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर स्थित चकरा घाट पर शुक्रवार की देर रात तीन बदमाशों द्वारा युवक की घर कर हत्या कर दी गई थी। 29 वर्षीय अमित उर्फ अम्मू दुबे और उसका साथी धनुषधारी मंदिर के सामने जिस समय किरयाना की दुकान पर खड़े हुए थे तो उसी समय दो दिशाओं से मौके पर पहुंचे बदमाशों ने अमित के पेट में बाई तरफ छुरा मार दिया था।

हमलावरों से जान बचाने के मौके से भागकर अमित चाय की दुकान पर पहुंचा और वहां लहू-लुहान होकर गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल को उठाकर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को हत्या की इस वारदात को लेकर लोगों का गुस्सा बुरी तरह से फूट पड़ा और वह मृतक के शव को कोतवाली के सामने लेकर पहुंच गए और सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

हमलावरों के घर गिरने की मांग को लेकर अडी पब्लिक में शामिल महिलाओं द्वारा पुलिस पर चूड़ियां भी फेंकी गई। घंटों की जद्दोजहद के बाद जब मामला नहीं संभला तो पुलिस ने पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया। नगर निगम का अमला आरोपियों के मकान गिराने को जब उनके घरों की तरफ रवाना हुआ तो जाम लगा रहे लोग शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए।

Next Story
epmty
epmty
Top