कॉलेज में भर्ती घोटाले में कार्यवाही की मांग

कॉलेज में भर्ती घोटाले में कार्यवाही की मांग

अलवर । राजस्थान में अलवर जिला कांग्रेस कमेटी ने ईएसआईसी कॉलेज अलवर में भर्ती घोटाले में संल्रिप्स व्यक्तियों को तुरंत कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग की है।

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि इस आशय का एक ज्ञापन आज जिला कलक्टर को सौंपा। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा एम जे सोलंकी फर्म तथा अलवर सांसद बाबा बालक नाथ के निजी सचिव कुलदीप सिंह की ईएसआईसी मेडिकल्न कॉलेज में निजी फर्म द्वारा किए जा रहे भर्ती घोटाले में संलिप्तता के सबूत पाए गए हैं।

अलवर जिले की महत्वाकांक्षी योजना ईएसआईसी हॉस्पिटल अलवर में भर्ती घोटाले में फर्म के कर्मचारियों द्वारा भर्ती के नाम पर आवेदकों से लाखों रुपये लेना और सांसद बाबा बालक नाथ के निजी सचिव कुलदीप सिंह का नाम जांच एजेंसी द्वारा प्रत्यक्ष रूप से सबूत सहित सामने लाया गया है।

कांग्रेस कमेटी अलवर ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि इस भर्ती कांड में लिप्त सभी फर्म कर्मचारियों, जिम्मेदार ईएसआईसी अस्पताल अधिकारी व इनके सहयोगकर्त्ता जिसमे कुलदीप सिंह जो कि बाबा बालकनाथ का निजी सचिव है, की तुरंत प्रभाव से गिरफ्तारी कर मामले की गहनता से जांच की जाए।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top