गैंगस्टर की जांच में ढिलाई - होली पर दो SHO को SSP का तोहफा - सस्पेंड

गैंगस्टर की जांच में ढिलाई - होली पर दो SHO को SSP का तोहफा - सस्पेंड

सहारनपुर। एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर जनपद पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मुहिम में जुटे हुए हैं, तभी तो उन्होंने गैंगस्टर के खिलाफ दर्ज मुकदमों में लापरवाही बरतने पर लापरवाह 2 इंस्पेक्टर को होली के मौके पर सस्पेंड कर दिया है । एसएसपी आकाश तोमर की इस सख्त कार्रवाई से जनपद पुलिस में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि जनपद में सक्रिय अवैध खनन माफिया रशीद, साजिद, सलामत और मुशर्रफ के एक गिरोह से संबंधित गैंगस्टर अधिनियम की जांच में ढिलाई के लिए इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा और इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी अपराधियों की मदद के लिए इन दोनों निरीक्षकों द्वारा इस जांच को जनवरी से नवंबर 2021 तक जानबूझकर लंबित रखा गया था। सीओ बेहट द्वारा की गई प्रारंभिक विभागीय जांच में उन्हें दोषी पाया गया है जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top