पेट्रोल भरने में देरी- झल्लाएं SHO ने कर्मचारी को कॉलर पकड़कर घसीटा

पेट्रोल भरने में देरी- झल्लाएं SHO ने कर्मचारी को कॉलर पकड़कर घसीटा

अमेठी। दबिश देने से पहले तेल डलवाने गए SHO ने पेट्रोल पंप पर तेल भरने में देरी होने पर बुरी तरह झल्लाते हुए पेट्रोल पंपकर्मी का कॉलर पकड़ा और उसे घसीटना शुरू कर दिया। गुस्से में आए SHO ने घसीटे गए पेट्रोल पंप कर्मी को थाने भिजवा दिया। SHO की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग पुलिस विभाग की कार्य शैली को लेकर उंगलियां उठा रहे हैं।

दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग के बड़े अफसर का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें SHO रैंक के अफसर पेट्रोल पंप कर्मी के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जगदीशपुर पुलिस और एसओजी किसी मामले को लेकर बीती देर रात दबिश देने जा रही थी। इसी बीच गाड़ी में तेल भरवाने पेट्रोल पंप पर पहुंची गाड़ी में तेल डालने में देरी हो गई। आरोप है कि इससे झल्लाये SHO धीरेंद्र यादव ने पेट्रोल पंप कर्मी का कॉलर पकड़ा और उसे घसीटते हुए थाने भिजवा दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हो रही किरकिरी से खुद को बचाने के लिए अब SHO ने कहा है कि देर रात वह पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए गए थे। जहां नशे में धुत्त कर्मचारियों द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई । एसएचओ ने कहा है कि कर्मचारी को थाने नहीं भिजवाया गया था। हालांकि SHO द्वारा पेट्रोल पंप पर अंजाम दिया गया तमाम घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top