देहरादून पुलिस की हरिद्वार में बदमाशों से मुठभेड़, बदमाश हुआ घायल

देहरादून पुलिस की हरिद्वार में बदमाशों से मुठभेड़, बदमाश हुआ घायल

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जनपद पुलिस की रविवार की मध्य रात्रि को हरिद्वार में बदमाशों से मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने रविवार सुबह कहा कि आज रात्रि समय करीब 01.00 बजे रात्रि में जनपद पुलिस द्वारा रायवाला क्षेत्र मैं हुई चोरी की घटना के संदिग्ध बदमाश व संदिग्ध एक आई10 कार का रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ पीछा किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार के थाना बहादराबाद पुलिस को उक्त गाड़ी की चेकिंग व रोकने के लिए सूचना दी गई। सूचना पर शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत, आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग को जब उक्त कार रोकने का प्रयास किया गया तो वह गाड़ी बड़ेरी की ओर भागी।

सिंह ने बताया कि दोनों जनपदों की पुलिस ने संयुक्त रूप से पीछा किया तो कार सवार तीन व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्म रक्षा में जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लगी है। जबकि 2 बदमाश, जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल, हरिद्वार भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तर प्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है। मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त आई 20 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल था जिसको दून पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top