नवविवाहिता की मौत-6 पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

नवविवाहिता  की मौत-6 पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

भदोही । उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली इलाके के अयोध्यापुरी मुहल्ले में एक नई नवेली दुल्हन की संदिग्ध हाल में मौत हो गई है। पिता की तहरीर पर भदोही कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या सहित अलग-अलग धाराओं में पति, सास, ससुर, ननद, देवर सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसमें पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने आज यहां कहा कि भदोही शहर कोतवाली इलाके के एखलाक अहमद ने अपनी पुत्री दिलखुशा बानो की शादी भदोही शहर के स्टेशन रोड अयोध्यापुरी मुहल्ले में इसी वर्ष 25 मार्च को की थी। जहां उसका शव आज उसके कमरे में पाया गया। पिता एखलाक की तहरीर पर पति अशफाक, सास सलमा, ससुर मुश्ताक अहमद, ननद इस्मत फिरदौस व देवर शोएब तथा वसीम के खिलाफ दहेज हत्या सहित अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पति, सास, ससुर, नदन, देवर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

देवर फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top