अवैध फैक्ट्री में बन रहा था मौत का सामान-एक गिरफ्तार
बिजनौर। नहर के पुल के पास घने जंगल के बीच चलाई जा रही मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचों के अलावा इनके निर्माण में काम आने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
सोमवार को एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निजामपुर नहर पुल के पास जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने बताया छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तमंचा बनाने में लगे एक आरोपी नदीम को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका एक अन्य साथी एजाज मौके से भागने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने हुए अवैध तमंचों के अलावा अधबने तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा मौके से तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- मौ0 आरिफ़ बिजनौर