पूर्व प्रधान के भाई की हत्या कर शव जंगल में फेंका- परिजनों में कोहराम

पूर्व प्रधान के भाई की हत्या कर शव जंगल में फेंका- परिजनों में कोहराम

हापुड़। पूर्व प्रधान के भाई का शव जंगल में पड़ा मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पूर्व प्रधान के भाई की हत्या की आशंका जताई है।

बृहस्पतिवार को जनपद के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव इकलांदी के किसान जब खेती-बाड़ी के सिलसिले में जंगल की तरफ गए तो वहां पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से उन में सनसनी फैल गई।


जंगल में शव मिलने की जानकारी जब गांव में पहुंची तो मौके पर ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया। मृतक की पहचान जय प्रकाश पुत्र रोहतास के रूप में हुई।

मृतक के सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। परिजनों को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण के सिर पर चोट के निशान मिलने से परिजनों ने उसकी पुरानी रंजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top