गर्भवती की हत्या कर शव खेत में फेंका

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के कोइरोना थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे खेत में युवती का शव मिला। युवती का शव गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
@bhadohipolice आज दिनांक 20.02.2021 को थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरवासी के पास अज्ञात युवती का शव बरामद होने के संबंध में पुलिस अधीक्षक भदोही का व्यक्तव्य।@cmoffice @uppolice @adgzonevaranasi @digmirzapur @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/p4bggedPTe
— BHADOHI POLICE (@bhadohipolice) February 20, 2021
पुलिस ने बताया कि कोइरोना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरवासी रेलवे स्टेशन से लगभग 200 मीटर दूरी पर करीब 24 वर्षीय एक महिला का शव मिला जिसके दाहिने हाथ पर धर्मेंद्र लिखा है। मृतका के शव की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास कर रही हैं। शव को देखने से प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किए जाने की बात प्रकाश में आ रही है।
घटना में शामिल अभियुक्तों की तलाश भी की जा रही है । एवं मृतका के शव की पहचान कराने का भी प्रयास सोशल मीडिया के माध्यम से भी कराया जा रहा है।