फंदे पर झूलता मिला शव, पुलिस जाँच में जुटी

फंदे पर झूलता मिला शव, पुलिस जाँच में जुटी

कानपुर। उत्तर प्रदेश से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है यहां पर इंडियन ऑयल के असिस्टेंट ने किसी कारण से पंखे पर फंदा लटकाकर आत्महत्या कर ली। मामला पुलिस के संज्ञान में गया तो पुलिस जांच में जुटी हुई है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल्याणपुर में इंडियन ऑयल कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है।बताया जा रहा है वह दिल्ली में कार्य करता था और कुछ दिन पहले ही ड्यूटी से घर पर वापस आया था, जिसके बाद वह किसी बात को लेकर निराश रहता था और उसने अपनी इस निराशा के चलते आत्महत्या कर ली।

मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पूछताछ के दौरान परिवार वालों ने कंपनी के अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी भानु को उल्टा सीधा बोलते थे, जिससे अब वह तंग आ चुका था और उसने आत्महत्या कर ली मामले में परिजनो से मिली तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top