बेटी ही निकली पिता के कत्ल की सू़त्रधार-प्रेमी से कराई थी बाप की हत्या
वाराणसी। प्रेम में अंधी हुई बेटी ने ही अपने प्रेमी और उसके साथियों की मदद से जन्म देने वाले किराना कारोबारी पिता की हत्या करवाई थी। पिता को अपनी बेटी का उसके प्रेमी के साथ रिश्ता कतई मंजूर नहीं था। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया ह।
सोमवार को आयोजित की गई प्रेसवार्ता में पुलिस ने मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद निवासी किराना कारोबारी राजेश की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। दरअसल तमाचाबाद के रहने वाले किराना कारोबारी राजेश की बेटी आंचल का जावेद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवारजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने आंचल का उसके प्रेमी जावेद के साथ विवाह करने से इंकार कर दिया और उसके घर से बाहर निकलने पर पाबंदियां लगा दी। उधर कारोबारी राजेश की सास निर्मला देवी तबीयत खराब होने की वजह से भदवर स्थित अस्पताल में भर्ती थी। 29 जुलाई की रात राजेश बाइक पर सवार होकर अपनी सास के लिए खाना लेकर अस्पताल जा रहा था। रास्ते में करनाडाढ़ी ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उनकी हत्या कर दी गई थी। राजेश के बेटे और मृतक की पत्नी ने संपत्ति विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताते हुए जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि किराना कारोबारी राजेश की अपनी बेटी आंचल के ऊपर सख्ती दिनों दिन बढ़ती जा रही थी। जिसके चलते आंचल और जावेद का आपस में मिलना जुलना बंद सा हो गया था। जिसके चलते दोनों परेशान रहने लगे। आंचल ने ही जावेद को बताया कि उसके पिता और बड़े पिता के बीच झगड़ा चल रहा है। अगर अभी उसके पिता की हत्या हो जाएगी तो उसका शक बड़े पिता के ऊपर ही जाएगा। इसके साथ ही दोनों की शादी में फिर कोई अड़चन नहीं रह जाएगी। जावेद ने इस साजिश में अपने दोस्त आकिब को भी शामिल कर लिया। इसके बाद जावेद ने बिहार के विक्रमगंज जाकर 25000 रूपये में एक देसी पिस्टल खरीदा और 29 जुलाई की रात जिस समय राजेश अपनी सास के लिए घर से खाना लेकर जा रहा था तो आंचल ने जावेद को फोन करके बताया कि उसके पिता भदवर जा रहे हैं। इसके बाद जावेद और आकिब ने अपनी बाइक से राजेश का पीछा किया और करनाडाढ़ी ओवर ब्रिज पर सुनसान स्थान देखकर कारोबारी की हत्या कर दी। पुलिस ने कारोबारी के दोनों हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्राइम ब्रांच और रोहनिया थाने की टीम को एसपी ग्रामीण की ओर से 5000 रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।