बहू ने पति और सास का मर्डर कर फ्रिज में रखे टुकड़े- खाई में फेंके

बहू ने पति और सास का मर्डर कर फ्रिज में रखे टुकड़े- खाई में फेंके

नई दिल्ली। एक युवक के साथ प्रेम जाल में फंसी महिला ने अपने प्रेमी की सहायता से पति और सास को मौत के घाट उतारा और उनकी लाश के टुकड़े टुकड़े करके फ्रिज के भीतर रख दिए। बाद में उन्हें ले जाकर दूसरे राज्य की अलग अलग खाई में फेंक दिया। तकरीबन 1 साल बाद हुए दोहरे हत्याकांड में बहू की करतूत को सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। दरअसल असम के गुवाहाटी की रहने वाली महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पिछले साल अपने पति और सास की नृशंस हत्या कर दी थी।

जानकारी मिल रही है कि महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त की सहायता से पति और सास की हत्या करने के बाद उन दोनों के शव के टुकड़े-टुकड़े कर डाले और उन्हें इत्मीनान के साथ फ्रिज के भीतर रख दिया।

बाद में प्रेमी प्रेमिका फ्रिज में रखे इन टुकड़ों को मेघालय ले गए और वहां अलग अलग खाई से इन टुकड़ों को नीचे फेंक दिया। पिछले साल के अगस्त महीने में हुई दोहरे हत्याकांड की इस घटना का जब अब जाकर खुलासा हुआ तो लोग बहू की करतूत को सुनकर दांतो तले उंगली दबा रहे हैं।

मरने वाले पति का नाम अमर ज्योति डे तथा सास का नाम शंकरी डे होना बताया जा रहा है। इन्हें ठिकाने लगाने में बंदना कलिता और उसका बॉयफ्रेंड धनजीत डेका तथा उसका दोस्त अरूप दास शामिल था। इन तीनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सास के शव के टुकड़े तो पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर भागदौड़ कर बरामद कर लिए हैं। लेकिन अभी उसके पति के शव की तलाश की जा रही है। तीनों आरोपियों से मिले सुराग के आधार पर अब पति के शव के टुकड़ों की तलाश चल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top