लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दलित को जडा तमचा, दो पक्ष आमने-सामने
मेरठ। सवेरे के समय शिव मंदिर में लाउडस्पीकर बजाए जाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। अनुसूचित जाति एवं समुदाय विशेष के लोगों के बीच इस मामले को लेकर विवाद हो गया। दलित को तमाचा जडे जाने के बाद मामले में उबाल आ गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फलावदा इंस्पेक्टर ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।
शुक्रवार की सवेरे फलावदा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर स्थित शिव मंदिर में लाउडस्पीकर बज रहा था। नवरा़त्र पर्व के चलते श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिये आ जा रहे थे। इसी बीच मंदिर के पास में ही रहने वाले समुदाय विशेष के व्यक्ति ने मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने का विरोध किया और अनुसूचित जाति के व्यक्ति के गाल पर एक जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिससे मौके पर दो पक्षों के बीच तनातनी की स्थिति पैदा हो गई और दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के आमने सामने आ गए। किसी ग्रामीण ने गांव में बवाल होेने की आशंका भांपते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। दो पक्षों के बीच तनाव की बात सुनते ही फलावदा प्रभारी निरीक्षक शिववीर भदोरिया पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच जद्दोजहद चलती रही। काफी गहमागहमी के बाद दोनों तरफ के लोग शांत हुए। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच अभी तक तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया है कि दोनों पक्षों के बीच कुछ मामूली कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों के लोगों को महलका पुलिस चौकी पर बैठाकर मामले को शांत करा दिया गया है।