डकैती डालकर 14 साल से फरार इनामी डकैत एनकाउंटर में गिरफ्तार

डकैती डालकर 14 साल से फरार इनामी डकैत एनकाउंटर में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी प्राप्त करते हुए पिछले 14 साल से फरार चल रहे डकैती के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से बाइक, तमंचा, एक खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

मंगलवार को जनपद की थाना बुढाना कोतवाली पुलिस के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मांगेराम कर्दम, उप निरीक्षक आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल वकार खान और कांस्टेबल राजीव अत्री की टीम ने गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में जनपद मेरठ के थाना व कस्बा सरधना क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर निवासी शाहिद पुत्र स्वर्गीय रसीद को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक स्प्लेंडर बाइक, 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा की अगुवाई में हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया बदमाश शाहिद तकरीबन 14 साल पहले डाली गई डकैती के बाद से फरार चल रहा था। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बदमाश के ऊपर ₹2500 का इनाम घोषित किया गया था।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश कसेरवा पुलिया के पास राजबाहे की कच्ची पटरी ग्राम टांडा माजरा के नजदीक से मुठभेड़ के दौरान हाथ लगा है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल रवाना कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top