लाइटर जलाते ही सिलेंडर हुआ ब्लास्ट- मकान में दरार- 4 झुलसे
गाजियाबाद। चाय बनाने के लिए रसोई घर में गई महिला ने जैसे ही चूल्हे का स्विच ऑन करके लाइटर जलाया वैसे ही गैस ने आग पकड़ ली, जिसे बुझाने के चक्कर में परिवार के 4 लोग घायल हो गए। झुलसी हालत में चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान धमाके के साथ फटे सिलेंडर की चपेट में आकर मकान के भीतर दरारें आ गई है।
बुधवार की सवेरे खोड़ा थाना क्षेत्र के वंदना एनक्लेव की बिहारी कॉलोनी में रहने वाले धनंजय सिंह की पत्नी परिजनों के लिए चाय बनाने के लिए रसोई घर में गई थी। उस समय घर के भीतर धनंजय सिंह के अलावा उसकी पत्नी, बहनोई राकेश सिंह और 9 साल का बच्चा मौजूद थे।
जैसे ही रसोई घर में गई महिला ने चूल्हे का स्विच ऑन करके लाइटर जलाया वैसे ही आग लग गई। इसके बाद सिलेंडर में जोर का धमाका हुआ और घर में मौजूद सभी सदस्य आग की चपेट में आकर झुलस गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को हादसे की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग के ऊपर काबू पा लिया। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि सिलेंडर में गैस का रिसाव होने से यह विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना भयानक था कि मकान में कई स्थानों पर दरारें आ गई है।