साइकिल सवार छात्रा मौत मामला- थानेदार को किया सस्पेंड

साइकिल सवार छात्रा मौत मामला- थानेदार को किया सस्पेंड

अंबेडकर नगर। बाइक सवार शोहदों द्वारा छेड़छाड़ करते हुए स्कूल से घर लौट रही छात्रा को मौत के मुंह में धकेलने के मामले में पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत हंसावर के थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एवं मृतक छात्रा के पिता के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रविवार को पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बीते शुक्रवार को अंबेडकर नगर जनपद के हंसावर थाना इलाके में हुई छात्रा के साथ वारदात के मामले में कड़ा रुख हथियार करते हुए हैंसर थानेदार को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

एसपी ने बताया है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मृतका के पिता के बयान के आधार पर इस समूची घटना की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हंसावर थाना इलाके के हीरापुर बाजार में बाइक सवार मनचले युवकों ने साइकिल पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ दुपट्टा खींचकर उसके साथ छेड़खानी कर दी थी और विरोध पर छात्रा को थप्पड़ मार दिया था। जिससे अनियंत्रित हुई साइकिल सवार लड़की सड़क पर जाकर गिर गई थी और उसी दौरान वहां से गुजर रहे वाहन की चपैट में आकर उसकी मौत हो गई थी। पिता का आरोप है कि युवती के गिरने पर छेड़खानी कर रहे युवकों के साथी ने लड़की को बाइक से रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top