साइबर ठगों का कारनामा-कर ली डीएम की फेसबुक आईडी हैक
बदायूं। साइबर ठगों ने दुस्साहसिक तरीके से जिलाधिकारी की फेसबुक आईडी को हैक कर लिया। इतना ही नहीं जालसाजों द्वारा डीएम की आईडी का पासवर्ड से लेकर मोबाइल नंबर तक बदल दिया गया। जिलाधिकारी की फेसबुक आईडी हैक कर लिए जाने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस की साइबर सेल अब आईडी हैक करने वाले का पता लगाने के प्रयासों में लगी हुई है।
दरअसल जिलाधिकारी ने डीएम बदायूं के नाम से फेसबुक पर एक आईडी चला रखी थी। जिसे डीएम दफ्तर के कर्मचारी अपडेट करते रहते थे। बीते दिन सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिये जब जिलाधिकारी की आईडी नहीं खुली तो सभी लोग बुरी तरह से परेशान हो गए। मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि जिलाधिकारी की फेसबुक आईडी का पासवर्ड से लेकर मोबाइल नंबर तक बदल दिया गया है।
आईडी हैक होने का अहसास होते ही मामले की जानकारी जिलाधिकारी एवं पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की साइबर सेल ने सक्रिय होते इस बात की जानकारी जुटानी शुरू कर दी कि आखिर जिलाधिकारी की आईडी को हैक करने वाला व्यक्ति कौन है?
सिविल लाइन थाने की ओर से जब एक चिट्ठी फेसबुक मुख्यालय को भेजी गई तो की गई जांच में पता चला कि जिलाधिकारी की आईडी हैक करने की कोशिश पश्चिम बंगाल से की गई है। लेकिन यह काम किसने किया है? अभी इसका पता नहीं चल पाया है।