गेम खेलते हुए साइबर ठग ने कर लिया फोन हैक- उड़ा दिये 30 लाख रूपये

गेम खेलते हुए साइबर ठग ने कर लिया फोन हैक- उड़ा दिये 30 लाख रूपये

लखनऊ। जनपद के थाना गाजीपुर के एक व्यक्ति को साइबर ठग ने अपना शिकार बना लिया और उसके खातों से लाखों रूपये की रकम उड़ा दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए साइबर टीम ने अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार इंदिरानगर के सेक्टर-सी में रहने वाले रजनीश कुमार नामक व्यक्ति एक मोबाइल कम्पनी में कार्य करता है। बताया जा रहा है कि उनका बेटा मोबाइल फोन में ऑनलाइन गेम खेलता है। इसी बीच 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच साइबर ठगों ने मोबाइल फोन को हैक कर लिया और शुक्रवार को उनके बैंक के दो अकाउंट से 30 लाख रूपये निकाल लिये। इसकी जानकारी पीड़ित को तब हुई जब उनके पास पैसे कटना का मैसेज आया। बताया जा रहा है कि होम लोन चुकाने के लिये यह रूपये जमा किये हुआ थे। पीड़ित ने थाना गाजीपुर पर पहुंचकर साइबर ठग के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top