पीड़ित का सहारा बन साइबर हेल्प सेंटर का फ्रॉड पर करारा प्रहार

पीड़ित का सहारा बन साइबर हेल्प सेंटर का फ्रॉड पर करारा प्रहार

मुजफ्फरनगर। ऑनलाइन लेनदेन का चलन बढ़ने से सक्रिय हुए साइबर ठगों की फ्रॉडबाजी कम नहीं हो रही है, लेकिन साइबर हेल्प सेंटर भी फ्रॉड करने वाले लोगों के ऊपर पैनी निगाह रखते हुए उनकी कारगुजारी पर पानी फेर रहा है। फ्रॉड के जरिए की गई ठगी के माध्यम से ऐठे गए रुपयों में से साइबर हेल्प सेंटर ने पीड़ितों के तकरीबन 40000 रूपये वापिस करा दिए हैं।

दरअसल थाना छपार क्षेत्र के गांव बसेडा निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र सईद अहमद के पास अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेज दी। साइबर ठग ने बातों ही बातों में मोहम्मद सलमान को फुसलाकर मनी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करा दी, जिसके चलते सलमान के खाते से साइबर ठग के अकाउंट में 15 हजार 3 सौ रुपए की धनराशि स्थानांतरित हो गई। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद सलमान को अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला। पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी को मामले से अवगत कराया। साइबर हेल्प सेंटर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इस फ्रॉड की कैश फ्री को जानकारी दी। कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के तहत पांच हजार रुपए की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई है और शेष धनराशि के लिए साइबर हेल्प सेंटर की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी तरह थाना सिविल लाइन क्षेत्र में जिलाधिकारी के कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक फैजान अख्तर के साथ साइबर ठग ने फ्रॉड करते हुए 10 हजार रुपए धोखाधड़ी करते हुए अपने खाते में स्थानांतरित करा लिए। वरिष्ठ सहायक की ओर से साइबर हेल्प सेंटर को मामले से अवगत कराया गया। साइबर हेल्प सेंटर की ओर से तत्काल कार्यवाही की गई और उसने एक्सिस बैंक यूपीआई को फ्रॉड से अवगत कराया। एक्सिस बैंक की ओर से की गई कार्यवाही के तहत 10 हजार रुपए की संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में लौट आई।

उधर थाना कोतवाली नगर के गांव सैदपुर निवासी मोहित कुमार पुत्र रमेश चंद के पास साइबर ठग ने फ्रॉड करने के लिए परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी। भेजे गए लिंक पर राइट करते ही मोहित के खाते से 24 हजार 5 सौ रुपए की धनराशि ठग के खाते में स्थानांतरित हो गई। पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की जानकारी साइबर हेल्प सेंटर को दी। साइबर हेल्प सेंटर मामले से रॉयल रम्मी को इस फ्रॉड से अवगत कराया। कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के तहत संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करा दी गई है। पीड़ितों ने साइबर हेल्प सेंटर की ओर से ठगों द्वारा किए गए फ्रॉड के संबंध में तत्काल की गई कार्यवाही के लिए धन्यवाद अदा किया है।



Next Story
epmty
epmty
Top