साइबर हेल्प सेंटर ठगों के हलक से 50 लाख निकालने में सफल

साइबर हेल्प सेंटर ठगों के हलक से 50 लाख निकालने में सफल

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में साइबर ठगों के शिकार लोगों की मदद के लिए 24 घंटे सक्रिय साइबर हेल्प सेंटर लगातार कार्यवाही करते हुए पीड़ितों का मददगार बन रहा है। सेंटर की ओर से अभी तक की गई कार्यवाही में तकरीबन 5000000 रूपये की भारी-भरकम धनराशि साइबर ठगों के हलक से निकालकर पीडितों को वापस कराई जा चुकी है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद पुलिस साइबर ठगों का शिकार लोगों की मदद करने में भी पीछे नहीं है। पुलिस विभाग की ओर से गठित किए गए साइबर हेल्प सेंटर के माध्यम से लगातार पुलिस द्वारा साइबर पीड़ितों की मदद की जा रही है। उन्होंने बताया है कि साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी के पास अभी तक ठगी का शिकार हुए 217 लोगों ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी देते हुए सहायता मांगी है। जिसके चलते साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी की ओर से की गई कार्यवाहियों के अंतर्गत अभी तक पुलिस द्वारा 4747346 रुपए साइबर ठगों के हलक से निकालकर का साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ितों के खातों में वापिस कराई जा चुकी है।

उन्होंने बताया है कि साइबर हेल्प सेंटर हर समय साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों की मदद के लिए सक्रिय है। सजगता बरततें हुए लोग साइबर ठगों के चंगुल में आने से बचें और अंजाने में साइबर ठगों का शिकार बनने के बाद साइबर हेल्प सेंटर की मदद लें। एसएसपी ने कहा है कि जनपद पुलिस हर समय आमजनमानस की सुरक्षा के लिये सजग है।

Next Story
epmty
epmty
Top