साइबर हेल्प सेंटर ने रूपये कराये वापस- खिल उठे आवेदकों के चेहरे

साइबर हेल्प सेंटर ने रूपये कराये वापस- खिल उठे आवेदकों के चेहरे

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में साइबर हेल्प सेंटर आये दिन लोगों के ठगे हुए पैसे वापस कराने में जुटा हुआ है। ऐसे ही उन्होंने दो आवेदकों के और पैसे वापस कराये हैं। पैसे वापस मिलने पर आवेदकों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

गौरतलब है कि आवेदिका सुनीता पत्नी निरेन्द्र निवासी सीलाजुड्डी थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते से 9 हजार रूपये ट्रांसफर करा लिये हैं। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए जाक-पे एवं Mobikwik को फ्राड से अवगत कराकर 9 हजार रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।

इसके अलावा जुनैद आलम पुत्र उसमान निवासी शेरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेंटर को प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेज कर उनके खाते से 20 हजार रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए Mobikwik एंव Easebuzz को फ्राड से अवगत कराकर 20,000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top