साइबर हेल्प सेंटर का ठगों पर प्रहार - कराए इतने रुपए वापस
मुजफ्फरनगर। साइबर हेल्प सेंटर ने साइबर ठगों के ऊपर एक बार फिर से अपना करारा प्रहार करते हुए दो व्यक्तियों से हड़पे गए रुपए उनके हलक से निकालकर पीड़ितों को वापस करा दिए हैं। रुपए आने से प्रफुल्लित हुए पीड़ितों ने बारंबार साइबर हेल्प सेंटर का आभार जताया है।
दरअसल जनपद के कस्बा व थाना बुढ़ाना निवासी आमिर कुमार पुत्र सत्तार के पास अज्ञात व्यक्ति ने परिचित बनकर रिक्वेस्ट भेजी थी, जैसे ही आमिर ने रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया वैसे ही उसके खाते से 35 हजार रुपए की धनराशि साइबर ठग के खाते में चली गई। मैसेज आने के बाद इस फ्रॉड का पता चलते ही पीड़ित सीधा साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी के पास पहंुचा और अपने साथ हुई धोखाधड़ी से अवगत कराया। सेंटर प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेटीएम एवं एक्टिव पे को इस फ्रॉड की जानकारी दी। कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के बाद संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में आ गई।
लगभग इसी तरह थाना भोपा क्षेत्र के गांव गड़वाड़ा निवासी योगेश कुमार पुत्र जगबीर सिंह के साथ साइबर ठगों द्वारा धोखाधडी की गई। उसके पास अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजी, जैसे ही साइबर ठग के विश्वास में आए योगेश कुमार ने भेजी गई रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया वैसे ही उसके खाते में 10 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई। मामले का पता चलते ही पीड़ित योगेश कुमार जिला मुख्यालय पर साइबर हेल्प सेंटर पहुंचा और प्रभारी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी। सेंटर प्रभारी ने फ्लिपकार्ट को योगेश कुमार के साथ हुए फ्रॉड से अवगत कराया तत्पश्चात कंपनी की ओर से की गई कार्यवाही के उपरांत संपूर्ण धनराशि पीड़ित के खाते में आ गई।
बाद में दोनों पीड़ितों ने साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी का त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद अदा किया