साइबर अपराधी लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार

साइबर अपराधी लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार

जामताड़ा। झारखंड में जामताड़ा साइबर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को 14 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।

संथाल परगना के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन मंडल ने शुक्रवार को यहां बताया कि राजस्थान के एक व्यक्ति के खाते से जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए उड़ा लिए हैं। यह मामला राजस्थान के साइबर थाने में दर्ज होने के बाद राजस्थान पुलिस जामताड़ा पहुंची और इसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रैक के माध्यम से करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में छापेमारी कर 14 लाख रुपए के साथ एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।

मंडल ने बताया कि पिंडारी गांव के कलीम अंसारी को पुलिस पकड़ने गई, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।पुलिस ने उसके कमरे से 14 लाख रुपए नगद, मोबाइल सिम कार्ड और कई बैंक के पास बुक जब्त किए हैं। पुलिस ने इसी मामले में पिंडारी गांव के विकास कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कलीम अंसारी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top