ठगों के चंगुल से साइबर सेल ने निकाली रकम- सलमान खान को कराई वापस

मुजफ्फरनगर। साइबर सेल द्वारा साइबर ठग के चंगुल से रकम को निकालकर आवेदकों को वापस कराई। साइबर सेल ने दोनों आवेदकों से ठगी गई रकम 41 हजार 266 रुपये का वापस करा दिया। आवेदकों ने रूपये वापस कराने पर साइबर सेल मुजफ्फरनगर का धन्यवाद अदा दिया।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल मुजफ्फरनगर द्वारा आवेदकों के 41,266/-रुपये उनके खातें में वापस कराये गये।
ज्ञात हो कि आवेदक सुनील कुमार निव़ासी साउथ भोपा जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि दिनांक 26.07.2023 को अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा 21,000/- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बैंक ऑफ बडौदा एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया को फ्राड से अवगत कराया गया जिसपर उपरोक्त बैंको द्वारा अभियुक्त की जानकारी प्रदान करायी जिसपर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 09.09.2023 को आवेदक की उपरोक्त सम्पूर्ण धनराशि 21,000/ रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

बता दें कि आवेदक सलमान खान पुत्र अस्लम खान निवासी खााहेही चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि दिनांक 26.08.2023 को अज्ञात (साइबर ठग) द्वारा एप्प डाउनलोड कराकर आवेदक के खाते से 20,266/- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मोबीक्विक को फ्राड से अवगत कराया गया जिसपर मोबीक्विक द्वारा अभियुक्त की जानकारी प्रदान करायी जिसपर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 09.09.2023 को आवेदक की उपरोक्त सम्पूर्ण धनराशि 20,266/ रूपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधडी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल 9454401617 से सम्पर्क करें।