बैंक खाते से डेबिट की गई धनराशि साइबर सेल ने कराई वापस
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना कैराना पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए एक शिकायकर्ता के बैक खाते से ओ0टी0पी0 पूछकर धोखे से डेबिट की गयी धनराशि में से 12,500/- रूपये वापस कराये। रकम वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस को आभार जताया है।
गौरतलब है कि आजम पुत्र जिन्दा निवासी मौहल्ला बराला कुकरहेडी थाना कैराना जनपद शामली मोबाइल नंबर 9917490271 ने सूचना दी थी कि उनका खाता एचडीएफसी बैंक शामली में है। दिनांक 29.12.2021 को उन्होनें ओएलएक्स की साईट पर एक फोन बेचने के लिए अप्लाई किया था, तब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पास फोन करके पीडित के खाते में रुपये डालने की बात कहकर ओ0टी0पी0 पूछकर पीडित के खाते से 12500/- रुपये डेबिट कर लिये थे, जिसकी शिकायत उनके द्वारा थाना कैराना पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र के माध्यम से की थी। थाना कैराना साइबर सेवा केन्द्र के द्वारा साइबर क्राइम सेल जनपद शामली के दिशा-निर्देश में कार्यवाही करते हुए 12,500/- रुपये सम्पूर्ण धनराशि वापस करा दी गई है, जिसके लिये आजम द्वारा एसपी सुकीर्ति माधव, साइबर सेल एवं साइबर सेवा केन्द्र थाना झिंझाना का आभार व्यक्त किया गया।