लूट की गलत सूचना देने वाला सीएसपी का कर्मचारी गिरफ्तार

लूट की गलत सूचना देने वाला सीएसपी का कर्मचारी गिरफ्तार

बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र में लूट की गलत सूचना देने वाले ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार को बभनैया टोला, पोखरिया राज निवासी और भैसही गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी का कर्मचारी अजय पासवान ने सूचना दी थी कि अपराधियों ने उससे पांच लाख रूपये लूट लिये हैं।सूचना के सत्यापन के लिए चनपटिया थाना की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। स्थानीय लोगो से पूछताछ के क्रम में वहां दो गुटों के बीच मारपीट किए जाने की बात सामने आई।अजय पासवान इन्ही में से एक गुट के एक व्यक्ति का रिश्तेदार है।मारपीट के क्रम में अजय पासवान को भी चोट आई थी। विपक्षी गुट पर दबाब डालने के लिये अजय ने पुलिस को लूट की गलत सूचना दी थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की गलत सूचना देने के मामले में अजय पासवान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top