दिनदहाड़े सर्राफ से करोड़ों की लूट-पुलिस चौकी के समीप हुई घटना
मथुरा। बैंक में रुपए जमा कराने के लिए जा रहे सर्राफा कारोबारी के साथ बेखौफ हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े करोड़ों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। दिनदहाड़े और सरेआम हुई करोड़ों की इस लूट की वारदात पर आसपास के लोगों में दहशत पसर गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसपी नगर की नाकेबंदी करते हुए बदमाशों को दबोचने के प्रयासों में जुटे हुए है।
सोमवार को सर्राफा कारोबारी अंकित अग्रवाल मंडी रामदास स्थित अपने बहनोई के घर से एक करोड़ 5 लाख रूपये की नगदी बैग में रखकर उसे बैंेक में जमा कराने के लिए जा रहे थे। स्कूटी पर सवार होकर जा रहे सर्राफा कारोबारी जैसे ही स्टेट बैंक के पास पहुंचे वैसे ही बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी अंकित अग्रवाल को तमंचे की नोक पर ले लिया। किसी तरह की देरी किये बगैर बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी की स्कूटी को लात मारकर सड़क पर गिरा दिया। स्कूटी के गिरते ही हक्का-बक्का हुए सर्राफा कारोबारी के हाथ से बाइक सवार बदमाश करोड़ों की नगदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। शहर कोतवाली इलाके की बाग बहादुर पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात से शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। दिनदहाड़े करोड़ों रूपये की लूट की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाई। इस दौरान एसएसपी के साथ आई एसओजी, सर्विलांस और पुलिस की कई टीमों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसएसपी ने बताया है कि करोड़ों रूपये की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है। इसके साथ ही आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा है कि बदमाशों को जल्द ही पकड़कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।