सुबह की सैर पर निकले व्यक्ति का मोबाइल लूटकर भाग रहा बदमाश लंगड़ा
नोएडा। स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त बनाने के इरादे से मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति से मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में लंगडा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश पहले भी गैंगस्टर के अंतर्गत जेल जा चुका है। नोएडा और एनसीआर में दर्जनों मुकदमों से सुसज्जित बदमाश को अब घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार की सवेरे साजिद नामक व्यक्ति स्वास्थ्य को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के इरादे से मॉर्निंग वॉक पर निकला था। एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया है कि जैसे ही साजिद सेक्टर 8 में बुलेट शोरूम के पास पहुंचा तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आया बदमाश उससे मोबाइल फोन लूटकर भाग निकला।
पीड़ित ने तुरंत मामले की सूचना किसी तरह से पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सेक्टर 15 के पास बदमाश को इंटरसेप्ट कर उसकी घेराबंदी कर ली। तकरीबन 500 मीटर पीछा करने के बाद पुलिस ने जब उसे चेतावनी देते हुए रुकने को कहा तो बदमाश ने तमंचा निकालकर पुलिस पर गोली चला दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जब गोली लगाई तो बदमाश लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एनकाउंटर में हत्थे चढ़े बदमाश की पहचान जयकिशन उर्फ रोहित के रूप में हुई है। बदमाश के खिलाफ नोएडा और एनसीआर में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज है और वह पहले भी सेक्टर 20 थाना क्षेत्र से गैंगस्टर के अंतर्गत जेल जा चुका है।