एनकाउंटर में बदमाश को लगी पुलिस की गोली- दो चोर किए अरेस्ट

एनकाउंटर में बदमाश को लगी पुलिस की गोली- दो चोर किए अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। चोरी के मामले में फरार चल रहे बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश जख्मी हो गया है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश समेत उसके दूसरे साथी को भी दबोच लिया है। घायल हुए बदमाश का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मैं ट्रीटमेंट चल रहा है। बदमाशों के कब्जे से चुराया गया सामान, अवैध हथियार तथा बगैर नंबर की बाइक बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना सिखेड़ा पुलिस को रविवार की देर रात मुखबिर से जानकारी मिली थी कि थाना क्षेत्र की चितौडा झाल के आसपास कुछ बदमाश आपराधिक वारदात अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं।

सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजीव शर्मा के नेतृत्व में मौके पहुंची थाना सिखेड़ा पुलिस जब चित्तौड़ा झाल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी तो इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए दो संदिग्धों को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया।

लेकिन वह अपनी बाइक को मोड कर पीछे की तरफ गंग नहर की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने मामला संदिग्ध जानकर जब बदमाशों का पीछा किया तो हड़बड़ाहट में उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेर कर जब सरेंडर का अल्टीमैटम दिया तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में जब गोली चलाई तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

थाना प्रभारी राजीव शर्मा की अगुवाई में मुठभेड़ कर रही पुलिस ने घायल हुए बदमाश के दूसरे साथी को भी दबोच लिया। घायल हुए बदमाश की पहचान थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव निराना के रहने वाले कलीम उर्फ बिहारी पुत्र शरीफ तथा दूसरे की गांव निराना के रहने वाले लव कुश पुत्र सरजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल हुए कलीम को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया है कि पुलिस के हाथ लगे दोनों बदमाश चोरी की घटनाओं में वांछित चल रहे थे। पुलिस की गोली से घायल हुए कलीम उर्फ बिहारी के खिलाफ पहले से तकरीबन दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया है कि पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त बाइक तथा चोरी किया गया सामान एवं एक तमंचा कारतूस एवं खोखा बरामद किया है।

epmty
epmty
Top