अपराध पर वार-भारी मात्रा में गोमांस बरामद, चार वांछित गिरफ्तार

अपराध पर वार-भारी मात्रा में गोमांस बरामद, चार वांछित गिरफ्तार

कुशीनगर। अपराध खत्म करने के लिए अपराधियों पर वार कर रही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया। पुलिस मौके से चार आरापियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले से ही वांछित चले आ रहे है। जनपद के तमकुही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी तमकुही राज से महज चंद कदमों की दूरी पर एनएच-28 के बगल में एक गोमांस तस्कर के घर से पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोमांस की खेप बरामद हुई है।


मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी तमकुही राज सुनील सिंह द्वारा अपने हमराही सिपाहियों को साथ लेकर गुदरी मौहल्ला निवासी अवशान शेख उर्फ लड्डन पुत्र अदालत शेख के घर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में मांस,एक अदद गाय सर कटी हुई, एक अदद बछड़ा गर्दन कटा हुआ, छिला हुआ चमड़ा, दो अदद चाकू, दो धारदार वोहदा एवं एक लकड़ी का ठेहा बरामद किया गया। जिसे संग्रह कर लैब जांच कराया गया तो उपरोक्त मांस गोवंश का निकला। गोमांस की शिनाख्त होने पर पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों क्रमशः अवशान शेख उर्फ लड्डन पुत्र अदालत शेख निवासी गुदरी मुहल्ला, आमिर कुरैशी पुत्र याकुब निवासी हरिहर पुर, समीद हुसैन उर्फ अनील लाईन पुत्र कईम राईन निवासी गुदरी मौहल्ला व रियाजुद्दीन अंसारी उर्फ इजाजुद्दीन अंसारी पुत्र मौहम्मद तैयब अंसारी निवासी पुरानी तमकुही कर लिया गया।

पुलिस गिरफ्तार किये गये सभी आरापियों को लेकर थाने आई और जनपद गोवध निवारण अधिनियम व आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। छापामार कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगों से जब इस विषय पर जानकारी प्राप्त की गई तो उन लोगो ने बताया कि गुदरी मौहल्ला निवासी एक मात्र परिवार जो वर्षों से उक्त धंधे में लिप्त है के द्वारा धड़ल्ले से गोकशी और मांस की बिक्री की जाती है। पूर्व में दर्जनों मुकदमे उक्त परिवार के ब्यक्तियों पर दर्ज है। आज फिर उस परिवार के लोगों द्वारा गोकशी की गई है। अगर स्थानीय प्रशासन उक्त परिवार के द्वारा ऐसे ही गोकशी और गोमांस की विक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाता है तो भविष्य में स्थिति बिगड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।



Next Story
epmty
epmty
Top