शमशान घाट हादसा-25 मौतों के जिम्मेदार ठेकेदार को महिला ने चप्पल से मारा

शमशान घाट हादसा-25 मौतों के जिम्मेदार ठेकेदार को महिला ने चप्पल से मारा

गाजियाबाद। मुरादनगर गांव उखरालसी में हुए शमशान घाट हादसे के मुख्य गुनहगार ठेकेदार की गलियारे की छत गिरने के बाद हुई 25 मौतों के बाद शुरू दुर्दिन खत्म होने का नाम नही ले रहे है। अस्पताल में चिकित्सीय जांच को गये अजीत त्यागी पर हादसे की एक पीडित महिला ने चप्पल से पिटाई कर दी। ठेकेदार को पुलिस ने बामुश्किल महिला की चप्पलों की मार से बचाया।

दरअसल बीती देर गिरफ्तार किये गये मुरादनगर शमशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी 25 हजार के ईनामी ठेकेदार अजीत त्यागी को पुलिस मंगलवार को चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल लेकर गई थी। उसी अस्पताल में एक महिला शमशान घाट हादसे में घायल अपने परिजन का ईलाज करवा रही थी। जब महिला को पता चला कि 25 मौतों का जिम्मेदार ठेकेदार अस्पताल से जांच करवाकर निकल रहा है तो नजदीक आते ही महिला ने चप्पल निकालकर ठेकेदार अजीत त्यागी के सिर पर मारनी शुरू का दी। चप्पल लगने से ठेकेदार थोड़ी देर के लिए सकपका गया। उसके बाद मैडिकल कराने के लिए अजीत के साथ चल रही पुलिस की टीम ने महिला को हिरासत में ले लिया। हादसा पीडित महिला की नाम पूनम बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

मुरादनगर हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस द्वारा गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया तो वहां पर पहले से भर्ती किशन पाल की पत्नी पूनम ने आरोपी ठेकेदार की चप्पल से पिटाई कर दी। जैसे ही किशन पाल की पत्नी पूनम को पता चला इस हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया जा रहा है तो वह बाहर निकली और उस पर पीछे से चप्पल मार दी। इसके बाद पुलिस ने पूनम को धक्का देकर पीछे कर दिया और अजय त्यागी को बचाकर वहां से सीधे कोर्ट ले गई। बता दें कि पूनम के पिता जय राम की अंत्येष्टि में शामिल होने आए 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 घायलों का उपचार चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top