सिरफिरे स्कूटी सवार का भाजपा नेता की बहन पर अटैक- पुलिस की पकड़ से दूर

मेरठ। सिरफिरे स्कूटी सवार ने अपने आतंक को जारी करते हुए घर के बाहर टहल रही भाजपा नेता की बहन को अपना निशाना बनाते हुए उसकी पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया। लगातार की जा रही वारदातों के बावजूद सिरफिरा अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।
महानगर के नौचंदी थाना क्षेत्र की फूलबाग कॉलोनी इलाके में सिरफिरे स्कूटी सवार ने अपने आतंक को जारी करते हुए देर रात घर के बाहर टहल रही भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन कुमार की बहन राधा पर हमला बोल दिया।
तेज रफ्तार के साथ स्कूटी को दौड़ा कर घर के बाहर टहल रही भाजपा नेता की बहन राधा के पास तक जा पहुंचे सिरफिरे ने राधा को जोरदार चाटा मारा और स्कूटी को दौड़ाकर वहां से फरार हो गया।
मामले की जानकारी जैसे ही राधा ने अपने परिजनों को दी, वैसे ही परिवार के लोग भाजपा नेता अंकित चौधरी के साथ थाना नौचंदी पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
भाजपा नेता का आरोप है कि जिस समय वह थाने पहुंचे उस वक्त ना तो थाने के भीतर इंस्पेक्टर मौजूद थे और ना ही कोई नाइट अधिकारी। जिसके चलते भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त है।