पंखी गैंग पर शिकंजा- मुठभेड़ में जख्मी 20000 का इनामी मेंबर अरेस्ट
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद में सक्रिय पंखी गैंग का सर्वनाश करने में जुटी पुलिस ने गैंग के एक और मेंबर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में जख्मी हुए शातिर के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस एवं बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।
शनिवार को जनपद की थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी-2 टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में पंखी गैंग के शातिर मेंबर 20000 के इनामी नसरुद्दीन पुत्र नन्हे खान निवासी नगरिया कलां थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली को गिरफ्तार किया है।
एनकाउंटर के दौरान शातिर बदमाश ने पीछा कर रही शाहपुर पुलिस एवं एसओजी-2 टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। बरवाला रोड स्थित स्वाति अस्पताल के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से जख्मी हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला कि एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश के खिलाफ थाना छपार, पुरकाजी, मीरापुर सिखेड़ा और खतौली में कई मामले दर्ज हैं और बदमाश 20000 का इनामी है।
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पंखी गैंग के शातिर मेंबर को एनकाउंटर में जख्मी कर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक मोहित कुमार, उप निरीक्षक मोहित चौधरी, उप निरीक्षक अजय गौर, हेडकांस्टेबल एसओजी-2 वकार, हेड कांस्टेबल एसओजी-2 कुलवंत, हेड कांस्टेबल एसओजी-2 ब्रह्म प्रकाश, हेड कांस्टेबल थाना शाहपुर रोहतास कुमार, हेड कांस्टेबल नितिन मलिक, कॉन्स्टेबल विनय कुमार एवं कांस्टेबल पवन कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी टीम पीठ थपथपाई है।