मुठभेड़ में घायल हुआ गौ तस्कर-साथी हो गया फरार-जिंदा गोवंश बरामद

मुठभेड़ में घायल हुआ गौ तस्कर-साथी हो गया फरार-जिंदा गोवंश बरामद



मुजफ्फरनगर। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रही थाना ककरौली पुलिस की बाइक सवार गोकशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाते हुए खेतों में घुसकर जंगल के रास्ते फरार हो गया। पुलिस को पकड़े गए गोकश के कब्जे से एक बछड़ा, पशु कटान के उपकरण और तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस को आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशों पर जनपद की थाना ककरौली पुलिस जटवाड़ा गंग नहर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान ककरौली थानाध्यक्ष सुशील शर्मा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। थानाध्यक्ष तुरंत ही पुलिस टीम को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे और गोकशी करने की तैयारी कर रहे आरोपियों की घेराबंदी करते हुए उन्हें ललकारा। आरोपियों ने पुलिस टीम को देखते ही उसके ऊपर गोलियां चला दी। पुलिस ने भी जवाब में मोर्चा लेते हुए गोलियां चलाई, जिससे एक गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इसी बीच घायल हुए गोकश का साथी मौके का फायदा उठाकर खेतों के रास्ते जंगल में घुसकर फरार होने में कामयाब हो गया। ककरौली पुलिस ने मौके से पशु कटान के उपकरण, एक जिंदा बछड़ा और एक 315 बोर के तमंचे के साथ जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को मौके से आरोपी की बाइक भी बरामद हुई है। मुठभेड़ में पकड़े गए गोकश का नाम अमन पुत्र पप्पू निवासी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया जा रहा है। ककरौली थाना अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया है कि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए गोकश के खिलाफ आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top