34 मुकदमों से सुसज्जित गो तस्कर को मुठभेड़ में लगी गोली
मेरठ। 34 मुकदमों से सुसज्जित तथा गोकशी के कई मुकदमों में वांछित बदमाश को सवेरे के समय हुई मुठभेड़ में पुलिस ने घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने की वजह से गो तस्कर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि सरूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सवेरे के समय बरनावा पुल पर फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे।
इसी बीच सूचना मिली कि एक महीने पहले गांव की खिवाई के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी बाइक पर सवार होकर आ रहा है।
यह जानकारी मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस को दिखाई दिया कि एक बदमाश हाथ में बोरा लिए हुए आ रहा है, जैसे ही उसकी घेराबंदी कर दबोचने की कोशिश की गई वैसे ही बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए मौके से भागने लगा।
पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी मोर्चा संभाला और पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली मुकाबला कर रहे बदमाश के पैर में लग गई। जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। जिसकी पहचान गांव खिवाई के रहने वाले इस्तखार के रूप में हुई है।
एसपी देहात ने बताया है कि पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा तथा गोकशी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। घायल हुए आरोपी को ट्रीटमेंट के लिए सरूरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया है।
एसपी देहात ने बताया है कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ विभिन्न मामलों को लेकर 34 मुकदमे दर्ज हैं और कई मामलों में वह वांछित चल रहा है।