पुलिस का मुकाबला कर रहा गोकश एनकाउंटर में हुआ घायल

पुलिस का मुकाबला कर रहा गोकश एनकाउंटर में हुआ घायल

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में चेकिंग कर रही पुलिस की गोकश बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग रहा गोकश पुलिस की जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल हो गया है। ट्रीटमेंट के लिए गोकश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में खतौली पुलिस के उ0नि0 देवा सिंह, है0का0 प्रदीप, का0 किशोर, का0 सत्येंद्र, का0 614 राहुल तथा का0 मुकेश कोतवाली क्षेत्र के फलावदा लिंक रोड पर रजवाहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।

चैकिंग के दौरान फलावदा की तरफ से 01 मोटरसाईकिल पर 01 व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे टार्च की रोशनी देकर चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया। परन्तु मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल को तेजी से लेकर भागने लगा।

पुलिस टीम द्वारा भागने वाले मोटरसाईकिल सवार के बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया। आगे चलकर मोटरसाईकिल की तीव्र गति होने के कारण बदमाशों की मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गयी तो अपने आपको पुलिस से घिरा देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायरिंग की गयी।

पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी, जिसमें बदमाश निाजामुद्दीन पुत्र शेरदीन निवासी ग्राम राधना इनायतपुर थाना किठौर जनपद मेरठ घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 बिना नम्बर प्लेट मोटरसाईकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top