इलाके में गोकशी की गिरी गाज- SSP ने इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

इलाके में गोकशी की गिरी गाज- SSP ने इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

सहारनपुर। इलाके में लगातार हो रही गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल रहे इंस्पेक्टर के ऊपर कार्यवाही की गाज गिराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की ओर से लापरवाही को लेकर की गई इस कार्यवाही के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने जनपद के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गोकशी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए गोकशी को रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहे मिर्जापुर थानेदार सर्वेश सिंह को सस्पेंड कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर पडली के जंगल में स्थित बाग के भीतर गोकशों द्वारा गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था‌ बाग के भीतर गोवंश के अवशेष मिलने के बाद ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया था। पब्लिक द्वारा किए गए हंगामे के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आई पुलिस ने अज्ञात को गोकशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

इसके बावजूद पिछले काफी समय से मिर्जापुर थाना क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी, जिन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गहरी नाराजगी भी जताई गई थी। लेकिन वह गोकशी की घटनाओं के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने की वजह से मिर्जापुर थानेदार सर्वेश सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। डॉक्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया है कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटनाएं हो रही थी, गोकशी को रोकने में बरती जा रही लापरवाही के चलते मिर्जापुर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top