हाईवे पर गोवंश बना सिपाही की मौत का कारण- हॉस्पिटल में तोड़ा दम

हाईवे पर गोवंश बना सिपाही की मौत का कारण- हॉस्पिटल में तोड़ा दम

मेरठ। करनाल- मेरठ नेशनल हाईवे पर पहुंचा गोवंश बुलेट बाइक पर सवार होकर थाने जा रहे सिपाही की मौत का कारण बन गया। गोवंश के साथ हुई टक्कर में घायल हुए सिपाही ने उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुक्रवार को मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला सिपाही संजीव शर्मा सरधना थाना क्षेत्र के गांव भूनी से अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर लिसाड़ी गेट थाने पर ड्यूटी के लिए जा रहा था।

मेरठ करनाल हाईवे होते हुए थाने जा रहे सिपाही की बाइक के सामने अचानक गोवंश आ गया। गोवंश की चपेट में आने से सिपाही के सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल अवस्था में सिपाही को आनन-फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल में ले जाकर सिपाही को भर्ती कराया गया। सरूरपुर थाने से हाल ही में हुए तबादले के अंतर्गत लिसाड़ी गेट थाने में ड्यूटी पर जा रहे सिपाही के साथ यह हादसा हाईवे पर गांव भूनी से जाते समय हुआ है। सीओ सरधना बृजेश कुमार ने बताया है कि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए संजीव शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है‌ वर्ष 2008 में संजीव शर्मा पुलिस सेवा में शामिल हुए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top