लोकभवन के सामने दंपत्ति ने छिडका पेट्रोल- आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ। राजधानी स्थित लोक भवन के बाहर पहुंचे पति-पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया और माचिस से आग लगाने की कोशिश करते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। समय रहते पुलिस के मौके पर पहुंचने से दोनों की जान बच गई है। आत्मदाह की कोशिश करने वाले दंपति का कहना है कि चुनावी रंजिश की वजह से ग्राम प्रधान द्वारा उन्हें एक फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के लोक भवन के सामने उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के इमलिहा के भगवानपुर के रहने वाले चौकीदार मनोहर लाल ने अपनी पत्नी के साथ लोक भवन के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की।
ग्राम प्रधान के क्रियाकलापों से परेशान होकर लोक भवन के सामने पहुंचे दंपति ने जैसे ही मिट्टी के तेल का डिब्बा उडेला वैसे ही हजरतगंज कोतवाली पुलिस की उनके ऊपर नजर पड़ गई। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए दंपत्ति के हाथ से मिट्टी के तेल का डिब्बा छीन लिया और मनोहर लाल एवं उसकी पत्नी उर्मिला को समय रहते बचा लिया।
चौकीदार मनोहर लाल का आरोप है कि गांव का प्रधान चुनावी रंजिश की वजह से मोहनलालगंज में हुए मामले में मुझे फर्जी तौर पर फंसा रहा है। चौकीदार का आरोप है कि गांव प्रधान के साथ कुछ ऐसे नेता शामिल हैं जो उसके ऊपर दबाव बना रहे हैं और आए दिन उसे धमकियां दे रहे हैं।