यौन उत्पीड़न मामले में पार्षद गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कथित यौन उत्पीड़न और ऑनलाइन पीछा करने के मामले में श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) के पार्षद अकीब अहमद रेनज़ू को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में बहादुर पीड़िता द्वारा मजबूत तकनीकी सबूत पेश किए जाने के बाद पार्षद को गिरफ्तार किया गया।
श्रीनगर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, ''निशात श्रीनगर के एक एसएमसी पार्षद, आकिब अहमद रेनज़ू को यौन उत्पीड़न, शील भंग करने और ऑनलाइन पीछा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मामले में मजबूत तकनीकी सबूत बहादुर पीड़िता द्वारा पेश किए गए थे।''
इस संबंध में पुलिस स्टेशन राम मुंशी बाग श्रीनगर में मामला दर्ज किया गया।
Next Story
epmty
epmty