चीनी मिल में भ्रष्टाचार- पूर्व मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

चीनी मिल में भ्रष्टाचार- पूर्व मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

नागपुर। चीनी मिल में हुए भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम की ओर से पूर्व मंत्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता से जुड़े ठिकानों पर ईडी द्वारा छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया जा रहा है।

बुधवार को चीनी मिल में हुए भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ से जुड़े कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही का काम शुरू किया है। जांच एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री से जुड़े ठिकानों पर की जा रही छापामार कार्यवाही में विभिन्न दस्तावेज प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा अपने कब्जे में ले लिए गए हैं। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चल रही छापामार कार्यवाही से अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों में भीतर ही भीतर बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top