कोरोना का कहर- प्रशासन अलर्ट- नहीं पहना मास्क- लगा जुर्माना

कोरोना का कहर- प्रशासन अलर्ट- नहीं पहना मास्क- लगा जुर्माना

नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर पुलिस ने कोरोना महामारी को लेकर बेपरवाह लोगों को शनिवार को जागरूक किया और मास्क नहीं पहनने वालों से साढे पांच लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी ने वर्तमान में पूरे देश के विकराल रूप धारण कर लिया है। कोरोना संक्रमण के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं लेकिन आम जनमानस इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। शासन के निर्देश पर उधमसिंह नगर पुलिस की ओर से शनिवार को पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चलाया गया और गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरती गयी।

इस अभियान के तहत पुलिस ने सभी थानों क्षेत्रों में एक साथ अभियान चलाया और मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 2758 लोगों का चालान किया गया। पुलिस ने 5,51,200 रुपये का जुर्माना वसूला।

उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने लोगों से कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन करने का अनुरोध किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि जो लोग निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ यह सिलसिला जारी रहेगा।

वार्ता



Next Story
epmty
epmty
Top