वैक्सीन पर फैली खून मिला होने की अफवाह
बरेली। कुछ लोगों ने कोरोना वैक्सीन में गाय व कुत्ते का खून मिला होने के पर्चे फेंककर माहौल को खराब करने की कोशिश की। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उक्त पर्चों को कब्जे में ले लिया। SP सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बरेली के SP सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमनगर थाने के मौहल्ला राजेन्द्रनगर में एक लिफाफा पड़ा हुआ है। उक्त लिफाफे में काफी लैटर थे, जिनमें लिखा हुआ था कि कोरोना की वैक्सीन में गाय और कुत्ते का खून मिला हुआ है। मामले की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उक्त पर्चों को अपने कब्जे में ले लिया।
SP सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पर्चें फेंकने वालों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही उन्हें अरेस्ट कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जो भी अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है, उसे छोड़ा नहीं जायेगा। ऐसे तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। आरोपी किसी भी हालत में बच नहीं पायेंगे।
कोरोना वैक्सीन जिसका देशवासी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे, अब जब वह आ गई है, तो कुछ लोग भ्रामक अफवाहें फैला रहे हैं। ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।