मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ कोरोना संक्रमित मरीज पकड़ा
मेरठ। स्वास्थ्यकर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर 2 दिन पहले मेरठ मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ कोरोना संक्रमित मरीज पुलिस के पीआरवी जवानों के हत्थे चढ़ गया। दबोचे गए कोरोना वायरस मरीज को मेडिकल कॉलेज की टीम के हवाले कर दिया गया है।
दरअसल 60 वर्षीय सुरेंद्र को कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था। 2 दिन पहले सुरेंद्र अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया। स्वास्थ्य अधिकारियों को जब इस मामले का पता चला तो मेडिकल कॉलेज प्रबंधन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
कोरोना संक्रमित मरीज की हर संभावित स्थान पर तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। सोमवार की सवेरे सुरक्षा और कानून व्यवस्था के मद्देनजर गश्त करती हुई घूम रही पीआरवी पुलिस जमुनिया बाग इलाके में सुरेंद्र को पूछताछ के लिए रोका। बाद में पता चला कि पूछताछ के लिये रोका गया सुरेंद्र मेडिकल काॅलेज से भागा हुआ कोरोना संक्रमित मरीज है। पुलिस ने दबोचे गए कोरोना संक्रमित सुरेंद्र को मेडिकल कॉलेज की टीम के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार की देर रात में भी सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक मरीज को भर्ती कराने को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी। बताया गया है कि मुजफ्फरनगर निवासी 25 वर्षीय अंकुश को सड़क हादसे में घायल होने के बाद मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया था। लेकिन उसे भर्ती करने से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इंकार कर दिया था।