धर्मानांतरण मामला- यूनिवर्सिटी के कुलपति के भाई को किया गिरफ्तार

धर्मानांतरण मामला- यूनिवर्सिटी के कुलपति के भाई को किया गिरफ्तार

प्रयागराज। क्राइम ब्रांच में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए SHUATS यूनिवर्सिटी के कुलपति के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। यूनिवर्सिटी के भीतर निदेशक प्रशासन के पद पर तैनात कुलपति के भाई की गिरफ्तारी राजधानी लखनऊ से की गई है। जिसके ऊपर धर्मानांतरण समेत तकरीबन 32 मामले दर्ज है।

प्रयागराज के नैनी स्थित SHUATS यूनिवर्सिटी के कुलपति आरबी लाल के भाई विनोद बी लाल को क्राइम ब्रांच द्वारा घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। लखनऊ के मोहनलालगंज से पकड़ा गया विनोद बी लाल यूनिवर्सिटी के भीतर निदेशक प्रशासन के पद पर तैनात है, जिसके ऊपर घुरपुर में धर्मानांतरण समेत करीब 32 मामले दर्ज है।

फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम कुलपति के भाई को नैनी क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले की कोशिश के मामले में तलाश करती हुई घूम रही थी। गिरफ्तार करने के बाद नैनी लेकर आई प्रयागराज पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने यूनिवर्सिटी में निदेशक प्रशासन के पद पर तैनात इस विनोद बी लाल के खिलाफ वर्ष 2023 के जून महीने में जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था।



Next Story
epmty
epmty
Top